श्रीमाधोपुर: रींगस में सूर्योदय के साथ छठ पूजन किया गया, परिवार की खुशहाली और समाज की समृद्धि की कामना की गई
रींगस शहर के जीण माता कॉलोनी एवं रामेश्वरम कॉलोनी में अपने परिवार की खुशहाली पति एवं संतान की दीर्घायु और समाज की समृद्धि की कामना करते हुए सूर्य को अर्क देकर छठ पूजा के शुरुआत की लोक आस्था पवित्रता और सूर्य उपासना के प्रतीक छठ महापर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया जहां पर महिलाओं ने जल में खड़े रहकर मौसमी फल केला नारियल गना आदि रखकर सूर्य देव को जल