नांगलशेरपुर में भैरवी माता की विशाल पदयात्रा समापन पर आयोजित हुआ भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने पाई खीरपुए की प्रसादी
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 15, 2025
नांगल शेरपुर में क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामना को लेकर बुधवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भैरवी माता की विशाल पदयात्रा निकाली जिसमें हजारों की तादाद में महिला पुरुष शामिल हुए गांव के विभिन्न गली मोहल्लों में होकर पदयात्रा भैरवी माता मंदिर पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया