जननायक कर्पूरी स्टेडियम पटोरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस मुकाबले में यंग स्टार फुटबॉल क्लब पटोरी ने बेगूसराय की मजबूत टीम को 2-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पहले हाफ में पटोरी के अनुज ने शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद बेगूसराय ने कई आक्रमण किए।