छपारा: भीमगढ़ माध्यमिक शाला के शिक्षक राज नारायण तिवारी आग में झुलसे, छपारा पुलिस जांच में जुटी
भीमगढ़ माध्यमिक शाला के शिक्षक राज नारायण तिवारी आज में झुलसे. जांच में जुटी छपारा पुलिस. आज दिन सोमवार 3 नवंबर को शाम 4:00 बजे करीब भीमगढ़ माध्यमिक शाला के शिक्षक आग में झुलस गए जिन्हें छपारा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है फिलहाल घटना की जांच में छपारा पुलिस जुटी है