आज मां राजराजेश्वरी के प्रांगण में अखिल भारतीय बागरी समाज जिला शाजापुर की मीटिंग रखी गई।जिसमें शाजापुर जिले से अतिथिगण और हर गांव से पधारे बड़े बुजुर्ग का स्वागत किया।मीटिंग में सबकी सहमति से जिला अध्यक्ष भैया गोपाल फौजी ग्राम काली को और प्रेम नारायण गुजराती को जिला युवा संघ के अध्यक्ष माखन सिंह चौहान जिला संगठन मंत्री पवन पवार को सर्वसम्मति से बनाया।