आगरा: लक्ष्मी नगर मोहल्ले में घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, बुजुर्ग दंपति की आग की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
Agra, Agra | Sep 16, 2025 आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक आग पकड़ गई। आग तेजी से पूरे घर में फैल गई, जिसमें 95 वर्षीय भगवती प्रसाद अग्रवाल और 85 वर्षीय उर्मिला देवी की मौत हो गई। दमकल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका जताई जा रही है।