कुशलगढ़: गोवाडी में आदिवासी समाज जन की बैठक हुई, समाज सुधार को लेकर लिए गए निर्णय
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के गोवाडी गांव में आदिवासी समाज की ओर से एक बैठक आयोजित की गई समाज उत्थान को लेकर चर्चा की गई तथा पैसों खर्चे पर रोक लगाई गई है शादी ब्याह में डीजे बंद रहेगा बस थोड़ा बारात जाएगी तथा कई तरह के जो फिजूल खर्च थे उसे पर भी पाबंदी लगाई गई है।