प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत में विकास कार्यों के बजाय अब आपसी कलह और आरोप-प्रत्यारोप ने ले ली है। यहा के मुखिया और पंचायत सचिव के बीच विवाद इतना गहरा गया है कि मामला अब जिलाधिकारी के दरबार तक पहुँच गया है।रविवार दो बजे रामचंद्रडीह पंचायत के मुखिया बुधो रजक ने अपने ही पंचायत सचिव शंकर कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुखिया ने जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन मे