बस्सी: विमला इंटरनेशनल जैन आर्ट दरी उद्योग बांसखोह ने दीपावली पर कर्मचारियों और आए हुए अतिथियों का किया सम्मान
Bassi, Jaipur | Oct 19, 2025 19 अक्टूबर दिन रविवार शाम 5:30 बजे बांसखोह कस्बा स्थित विमला इंटरनेशनल जैन आर्ट दरी उद्योग के प्रोपराइटर दिनेश कुमार जैन के द्वारा सभी कर्मचारियों का किया गया सामान। इस मौके पर बस्सी थाना इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा ,स्टाफ कर्मचारी मोरध्वज श्रवण सेन आनंद सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों को मिठाई व प्रोत्साहन राशि व दरी कंबल देकर स्वागत सम्मान किया ।