मेरठ की कोतवाली पुलिस ने बुरखा गैंग की दो महिलाओं को अरेस्ट किया है गिरफ्तार महिलाओं के पास से पुलिस ने चोरी किया गया सोने का हार भी बरामद कर लिया है महिलाएं बरखा पहनकर ज्वेलरी की दुकानों को निशाना बनाती थी और जूलरी चोरी कर फरार हो जाती थी जहां महिलाओं ने कुछ दिन पहले एक महिला के बैक से सोने का सेट चोरी कर लिया था घटना के दौरान महिला सीसीटीवी में कैद हो गई