पालोजोरी: तुलसी डाबर खदान में अगलगी से जल रहा है कोयला। गांव वासियों ने इसे बुझाने की #मांग की है।
तुलसी डाबर खदान में अगलगी से जल रहा है कोयला। गांव वासियों ने आग बुझाने की रखी मांग पालोजोरी चितरा: संथाल परगना क्षेत्रीय खान समूह की इकाई तुलसी डाबर खदान के एक हिस्से में आग लग गई है। जिसमें कोयला जल रहा है। इससे राष्ट्रीय संपत्ति की क्षति होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। गांव वासियों ने इसे बुझाने की मांग की है।