थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नीयत से युवती के अपहरण को लेकर युवती की मां ने धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि गत 18 दिसंबर से उसकी पुत्री गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चल पाया।इसको लेकर गांव के ही छतीस कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।