कासगंज: पूरनपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए कासगंज भेजा
मृतका के भाई मोहित के अनुसार, उनकी बहन की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले काजल को परेशान करते थे। मोहित ने आरोप लगाया कि 12 दिन पहले ससुराल वालों ने काजल को जहर दे दिया। काजल की तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने मायके में सूचना दी। मायके में काजल की मौत हो गई। जानकारी सोमवार शाम 6 बजे मिली।