पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व: सफारी के दौरान तेंदुआ सड़क पार करता दिखा, रोमांचक वीडियो हुआ वायरल
Panna, Panna | Oct 9, 2025 पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को आज एक रोमांचक और दुर्लभ अनुभव देखने को मिला। गुरुवार, 9 अक्टूबर को रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों का काफिला अचानक एक तेंदुए के जंगल से सड़क पार करने के दृश्य का साक्षी बना। तेंदुआ पूरी सहजता और शान के साथ सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे तक गया।