कोरांव: रामपुर कला गांव में सेवटी नदी पर बने पुल के नवीनीकरण को लेकर विधायक ने कही बात, ग्रामीण बांस की सीढ़ी से आते-जाते हैं
कोरांव विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के रामपुर कला व सेमरिहा गांव के बीच में शेवटी नदी पर बने पुल के नवीनीकरण कराए जाने की बात कही है। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रामपुर कला गांव में शेवटी नदी पर पुल का निर्माण कार्य कराया गया है। जो मुख्यतः सेमरिहा और ड्रमंडगंज मार्ग को जोड़ता है।