जरमुण्डी: जरमुंडी नीचे बाजार के पास बोलेरो और बाइक की टक्कर, बाइक सवार महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
दुमका देवघर सड़क मार्ग जरमुंडी थाना क्षेत्र जरमुंडी नीचे बाजार के समीप गुरुवार 8 बजे एक बोलेरो अपने गाड़ी को सड़क पर घूमाने का प्रयास कर रहा था कि अचानक एक बाइक पीछे से आ गई इस घटना में सामने से भी एक बाइक आ गया बचाने के क्रम में एक बाइक बोलेरो से टकरा गया। इस घटना में बाइक पर सवार महिला गिरकर घायल हो गई। पहुंचाया गया अस्पताल। घायल नोनीहाट के बताए जाते हैं।