गंधवानी: बाग में खाद के लिए किसानों की भीड़, जयस नेता ने कालाबाजारी का आरोप लगाकर आंदोलन की चेतावनी दी
Gandhwani, Dhar | Dec 19, 2025 बाग में आज शुक्रवार को नगद खाद बिक्री केंद्र पर किसानों की भीड़ देखने को मिली शुक्रवार को शाम 5 बजे तक 26 टन खाद का वितरित किया गया क्षेत्र में इन दिनों किसान खाद को लेकर परेशान हो रहे हैं खाद लेने के लिए किसान खाद केंद्र पर रात्रि में पहुंच कर नंबर लाइन लगातें है खाद की किल्लत को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई है।