कोतमा: रामनगर: 5 लोगों की हत्या का आरोपी बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह पहुंचा
Kotma, Anuppur | Sep 20, 2025 रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार के साथ स्कॉर्पियो में बैठे चार लोगों की मौत हो गई थी। वहां चालक बाल अपचारी के विरुद्ध पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया था। शनिवार को 3 बजे वाहन जब्त कर बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड अनूपपुर के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल संप्रेक्षण गृह रीवा भेजा गया है।