करनाल: करनाल इंद्री रोड पर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली पंचर होने से पलटी, बड़ा हादसा टला
Karnal, Karnal | Sep 16, 2025 करनाल इंद्री रोड पर प राली की गांठ से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली वेंचर होने की वजह से बीच सड़क पलट गई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया फिलहाल पुरानी की गांठ को दूसरे ट्रैक्टर ट्राली में लोड किया जा रहा है गनीमत यह रही की दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई नहीं तो घटना बड़ी हो सकती थी