हुसैनाबाद अनुमंडल के हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज क्षेत्रों में नीलगायों का कहर किसानों पर भारी पड़ रहा है। गेहूं की फसलें रौंदी जा रही हैं, वहीं सब्ज़ी, अरहर और चना की खेती कई किसानों ने मजबूरी में छोड़ दी है। हालात ऐसे हैं कि अब फसल उगाना ही नहीं, उसे सुरक्षित घर तक लाना भी चुनौती बन गया है। फसल बचाने के लिए किसानों ने कंटीले तार और करंट तक का सहारा..