शिकारपुर: पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव बरौला में किसान सभा का आयोजन किया गया
पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव बरौला में किसान सभा का आयोजन किया गया।रोहित कुमार एस एफ ए बुलंदशहर ने सभा का शुभारंभ किया और सबसे पहले इफको के बारे में किसानों को जानकारी दी गई उन्हें नैनो उर्वरक के बारे में जानकारी दी उन्होंने स्वदेशी तकनीक के नैनो यूरिया/डीएपी को अपनाने की अपील करी गई।