धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम महानदी में मकर स्नान के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीपदान किया, फिर भगवान नरनारायण और जगन्नाथ के दर्शन किए। शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और घण्टों तक स्नान का सिलसिला रहा।