कुदरा: पुसौली बाजार में एनएच19 और सर्विस सड़क पर खड़े होते हैं यात्री वाहन, सर्विस सड़क पर अतिक्रमण, प्रशासनिक कार्रवाई बेअसर
कुदरा प्रखंड केपुसौली एनएच19 और सर्विस सड़क पर NHAI के शिकायत के बाद कुदरा सीओ द्वारा पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया था और सख्त निर्देश दिया गया कि मुख्य सड़क पर कोई यात्री वाहन खड़ा नहीं होगा यह तस्वीर रविवार संध्या 5:30PM बजे की है जहां प्रशासनिक कार्रवाई पूरी तरह बेअसर साबित हो रहा है ठेले और ई रिक्शा के कारण पूरा सर्विस सड़क पर अतिक्रमण हुआ है