सफीपुर: सफीपुर में 11 हजार लाइन पर पेड़ की शाखाओं से हुआ फाल्ट, मियागंज में विद्युत आपूर्ति डेढ़ घंटे रही बाधित
Safipur, Unnao | Sep 28, 2025 सफीपुर के मियागंज विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कुरसठ फीडर पर डेढ़ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। दरअसल कस्बा मियागंज में 11 हजार वोल्ट लाइन से हरे पेड़ों की शाखाएं टकरा जाने से लगातार स्पार्किंग और फाल्ट हो रहा था। इतवार को दोपहर 2 बजे सूचना पर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार और जेई रामू लोधी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद लाइनमैन सुरेंद्र कुमार और सूफि