मुज़फ्फरनगर: पति की मौत के बाद ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान महिला जहर खाकर थाने पहुंची, पुलिस ने जेठ के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए
चरथावल थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ज़हर खाकर सीधे थाने पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत गंभीर हालात में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला की पहचान अकबरगढ़ निवासी जोनिका पत्नी स्व. अमित के रूप में हुई है।पीड़िता की बहन ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों से झगड़े करते रहते है।