अमौर: पोठिया गांव में जनसुराव बिहार बदलाव सभा का आयोजन, जिला परिषद सदस्य मो शाहबुज्जा भारतीय ने दी जानकारी
Amour, Purnia | Aug 26, 2025 अमौर प्रखंड के पोठिया गंगेली पंचायत पोठिया लक्ष्मी मंदिर के पास जन सुराज परिवार की ओर सेबिहार बदलाव को लेकर एक विशाल जनसभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य मो शाहबुज्जा भारतीय उर्फ लड्डू ने कहा कि कहा कि अपने बच्चों का भविष्य के लिए इस बार बिहार में बदलाव लाना चाहते हैं तो जन सुराज पार्टी का चुनाव निशान स्कूल का बस्ता छाप पर वोट दे।