बसंतपुर: शारदीय नवरात्र पर भगवानपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल
बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 06 स्थित सार्वजानिक दुर्गा मंदिर साहेवान् परिसर से शरादीय नवरात्रा के मौके पर सोमवार क़ो भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा में 251 की संख्या में युवतियों और महिलाएं शामिल थी वही इसके अलावे स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हुए. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर कोसी नदी के तट पर गई. जहाँ वैदिक मन्त्रोंच्च