धोरैया: भेलाय बांध में स्नान करते समय डूबने से झकिया गोड़ा गांव के किशोर की मौत
Dhuraiya, Banka | Oct 27, 2025 भेलाय पंचायत के भेलाय बांध में सोमवार को दिन के करीब 11 बजे डूबने से झकिया गोड़ा गांव निवासी संतोष राय के करीब 17 वर्षीय पुत्र सोनिया कुमार की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध में नहाने के क्रम में वह पानी की अधिक गहराई में चला गया, जिससे वह डूब गया। स्नान कर रहे अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकला गया।