बदायूं: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश की एकता व अखंडता का संदेश देने निकली 'रन फॉर यूनिटी'
Budaun, Budaun | Oct 31, 2025 बदायूँ में भारत रतन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स आदि द्वारा रन फॉर यूनिटी में बड़े उत्साह व उमंग से प्रतिभाग किया गया। भारत माता की जय के नारों के बीच रन फॉर यूनिटी का उत्साह देखते ही बनता था।