सादाबाद: मथुरा रोड पर ड्राइवर को झपकी आने से कैंटर गाड़ी पेड़ में घुसी, ड्राइवर घायल, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
ड्राइवर चरण सिंह अपनी कैंटर गाड़ी लेकर मथुरा की तरफ से सादाबाद आ रहा था। सादाबाद के नजदीक मथुरा रोड पर उसे अचानक झपकी आ गई जिससे उसकी केन्टर गाड़ी पेड़ में घुस गई जिससे ड्राइवर उसमें फंस गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों व ग्रामीणों के द्वारा तत्काल घायल ड्राइवर को कैंटर गाड़ी में से निकलकर उपचार के अस्पताल पहुंचाया है।