कोल: नुमाइश ग्राउंड मंगल बाजार में जूतों की दुकान लगाने पर पड़ोसी दुकानदार से हुआ झगड़ा व मारपीट, महिला दुकानदार हुई घायल
Koil, Aligarh | Sep 16, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के नुमाइश ग्राउंड की है। जहां लग रहे मंगल बाजार में जूतों की दुकान लगाने पर दंपति का पड़ोसी दुकानदार से झगड़ा हो गया। दंपति का आरोप है कि पड़ोसी दुकानदार उनको दुकान नहीं लगाने दे रहा था और इसी दौरान दुकान पर रखे जूते भी फेंक दिए गए। जिसके बाद उससे विवाद खड़ा हो गया।