खरगौन: आबकारी विभाग ने फसल के बीच छुपाई गई 9 पेटी देसी शराब जब्त की
खरगोन जिले भर में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी उप निरीक्षक मुकेश गौर ने बताया किविशेष अभियान के तहत वृत्त- खरगोन अ, ब द्वारा बमनाला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर राहुल जायसवाल के खेत मक्का की फसल के बीच छुपा कर रखी तीन बोरियों में कुल 9 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त की।