बड़हरा: रामफल की टोला गांव में नहर किनारे शौच करने गए 48 वर्षीय अधेड़ की पैर फिसलने से डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम
रामफल के टोला गांव निवासी जयप्रकाश यादव मंगलवार सुबह 8:00 बजे शौच करने गांव के नहर किनारे गए थे शौच करने के दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर गए जिससे डूबने से 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते हैं घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर पहुंची खवासपु थाना पुलिस ने व ग्रामीणों के सहयोग से को पानी से शव निकाल कर आगे की करवाई में जुटी है।