ओसियां: आऊ क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल, पहले हादसे में युवक बाइक से गिरा, दूसरे में दो बाइक भिड़ी
Osian, Jodhpur | Nov 4, 2025 अलग अलग सड़क हादसों में दो घायल। पहला हादसा बाइक से एक युवक गिरा, वही दूसरे हादसे में दो बाइक भिड़ी । क्षेत्र में सोमवार ल दो अलग अलग सड़क हादसे हो गए। इन सड़क हादसों में दो जने घायल हो गए। पहला फलोदी नागौर राजमार्ग 19 पर मोरिया कस्बे के पास हुआ। बाइक से गिरने से एक जना घायल हो गया। गोवंश को बचाने के प्रयास में ये हादसा हुआ।