सूरतगढ़: NH-62 पर कंटेनर ट्रक और पिकअप जीप की भिड़ंत, हादसे में महिलाओं सहित 26 लोग घायल, 4 को किया गया रेफर
सूरतगढ़-बीकानेर NH-62 पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास सोमवार देर शाम कंटेनर ट्रक और पिकअप जीप मे जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे मे पिकअप सवार 26 लोग घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इनमें 15 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल है। 4 जनों को रेफर भी किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।