देवघर: देवघर में आज शाम मां काली की मूर्ति का विसर्जन धूमधाम से नगर भ्रमण करते हुए किया गया
देवघर दीपावली जहां लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है वही सोमवार मंगलवार की मध्य 12:30 रात्रि में मां काली की पूजा होती है। यह पूजा तांत्रिक विधि विधान के साथ सुबह 4:00 बजे तक होती है। और आज मंगलवार शाम 7:00 बजे विसर्जन भी किया गया। इस पूजा में भक्त रातभर मां की पूजा शामिल होते हैं। और शाम में मां काली की विसर्जन काफी धूमधाम ढोल बाजे के साथ शहर भ्रमण करते हुए मां