बड़वानी: ग्राम बोरलाय में बदमाशों ने मंदिर सहित किसानों को बनाया निशाना, ग्रामीणों ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई
ग्राम बोरलाय के ग्रामीण किसानों ने अंजड थाने पर पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि गांव में इन बदमाशों ने मंदिर सहित किसानों को निशाना बनाया है, मंदिर में चोरी कर दान पात्र को चुरा लिया और पंडित को बाहर से दरवाजे पर रस्सी बांधकर बंद कर दिया, ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन चोरीयों के कारण वे परेशान हो चुके हैं।