पंचकूला: कालका शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, गलियों में काटने दौड़ते हैं, सीसीटीवी में कैद
नगर परिषद कालका पिंजौर एरिया के अंतर्गत वार्ड नंबर 30 के कुराड़ी मोहल्ला में घटना उसे समय हुई जब एक व्यक्ति कुराडी मोहल्ला से गुजर रहा था और उसके हाथ में सामान था तभी आवारा कुत्ते उसे पर झपट पड़े उससे व्यक्ति डर गया और उसके हाथ से सामान का बैग भी छूट गया वहीं पीछे आ रही एक महिला भी आवारा कुत्ते को देखकर डर गई थी इस तरह की घटनाएं कालका शहर और पिंजौर शहर में अब