पोटका: भट्टुका में विधायक द्वारा स्नान घाट निर्माण का शिलान्यास किया गया
पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत के भुटका स्थित भोदो मार्डी के तालाब पर स्नान घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास आज पोटका विधायक संजीब सरदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीब सरदार ने स्थानीय युवाओं से संवाद स्थापित किया और राज्य सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।