करेली: बरमान घाट पर नर्मदा नदीं में डूबे 13 वर्षीय बच्चे का 24 घंटे बाद मृत अवस्था में मिला शव,
गुरुवार को आज 3:00 बजे नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के बरमान घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर केरपानी निवासी राजभोज पिता नारायण गौड़ उम्र 13 वर्ष स्नान करने पहुंचे थे, जो गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार 24 घंटे का रिस्क सबको ढूंढ निकाला है वहीं पुलिस के द्वारा मृत्यु अवस्था में मिले शव.का पंचनामा तैयार कर पो