विदिशा नगर: ग्राम इमलानी में स्कूल जा रहे शिक्षक और अतिथि शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
सरकारी स्कूलों में जाने वाले शिक्षकों के लिए की अटेंडेंस लगाने की जल्दी होती है और यही वजह उनके हादसा का कारण बनती है। विदिशा उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि 4 दिन के अंदर दो हादसे से घटित हुए हैं। शनिवार को दो महिला शिक्षिकाओं की ऑटो नीमताल पर पलटी थी, वहीं मंगलवार को ग्राम इमलानी जा रहे शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर ।