टोंक शहर में शुक्रवार को एक साथ तीन भाइयों और एक भतीजा का जनाजा निकाला तो मोहल्ले में सभी की आंखें नम हो गई।मृतकों के घरों में चींक पुकार मची थी। जानकारी अनुसार दुर्घटना में फरीदुद्दीन, अजीमुद्दीन, मोइनुद्दीन तथा इनका भतीजा सैफुद्दीन की मौत हो गई थी।