नरवर: नकली खाद व बेमौसम बारिश से फसल खराब होने पर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, अधिकारियों ने समझाकर उतारा
नकली खाद,बेमौसम बारिश के कारण फसल खराब होने से युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर,प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर उतारा नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम नया जैतपुर में एक युवक माथे कुशवाह बुधवार की सुबह करीब 9 से 10 बजे की आसपास गांव के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ा,इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई,ग्रामीण माथे कुशवाह को स्थानीय लोगों ने टावर से उतारने का प्रयास क