कलोल: शहीद हवलदार बलदेव चन्द का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया
Kalol, Bilaspur | Sep 21, 2025 शहीद हवलदार बलदेव चन्द का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार झंडुता उपमंडल के गांव थेह, डाकघर गंगलोह के वीर सपूत हवलदार बलदेव चन्द का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा। गांव पहुंचते ही वातावरण गमगीन हो गया और हर आंख नम दिखाई दी। हजारों लोग शहीद की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। सेना के जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया।