वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत 1 व्यक्ति को मय अदद तमंचा के साथ सेवनपुर से किया गिरफ्तार
Iglas, Aligarh | Feb 11, 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ जी के आदेशानुसार जनपद अलीगढ सदिग्ध वाहन व व्यक्तियो/अभियुक्तो को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय अलीगढ के निर्देशन मे और क्षेत्राधिकारी इगलास अलीगढ के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक इगलास जनपद अलीगढ़ के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.02.25 समय 12.35 पर एक अभियुक्त मानवेन्द्र उर्फ चन्टोला पुत्र चन्द्रवीर सिंह नि० लधौली थाना इगलास जिला अलीगढ को मय 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर के साथ सेवनपुर रोड से भीलपुर जाने वाले कच्चा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्वन्ध में मु0अ0सं0 88/25 धारा 9/25 आयुध अधि० पंजीकृत हुआ है अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।