होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: इस्कॉन मंदिर में माता तुलसी की आराधना, हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन का आयोजन
नर्मदापुरम के मीनाक्षी चौक स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार को सुबह करीब 5:00 बजे प्रातः कालीन अश्वनी कृष्ण पक्ष दशमी तिथि पर माता तुलसी की आराधना हुई साथ ही हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन का आयोजन हुआ मान्यता अनुसार माता तुलसी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी है जिनकी पूजन पाठ से सुख समृद्धि एवं साहस की प्राप्ति होती है इसी के चलते माता तुलसी की आराधना की जाती है।