बैतूल नगर: कार पलटने से बच्चा, महिला व युवक घायल, ज़िला अस्पताल में इलाज जारी
मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले कुंडी टोल के पास का है जहां पर अचानक ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हुई और गाड़ी कुंडी चौराहा पर पलट गई जिसके के कारण बच्चे महिला व एक युवक को बैतूल जिला चिकित्सालय शनिवार रात 7:00 बजे जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती की किया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज जारी है बताया जा रहा है कि सीहोर से आठनेर अपने घर जा रहे थे सभी कार से