मिली बड़ी सौगात यहां विकसित होंगी नई सुविधाएं बैडमिंटन इनडोर कोर्ट – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में। लाइब्रेरी – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक–C में। सिटी पार्क – लाटा हाउस परिसर में विकसित किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी स्थानों की भौगोलिक स्थिति, उपयोगिता व भविष्य की जरूरतों के अनुसार आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए।