बलिया: लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम के बीच, बलिया की थर्ड जेंडर अनुष्का ने रखा व्रत और की मंगल कामना
Ballia, Ballia | Oct 27, 2025 लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम के बीच, बलिया की थर्ड जेंडर अनुष्का यह व्रत पूरी निष्ठा के साथ रखा, वह देश, प्रदेश और समाज के कल्याण के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। सोमवार को भी शाम साढ़े पांच बजे अनुष्का ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। उनका यह व्रत देश, प्रदेश, जनपद, समाज और अपने यजमानों के लिए मंगलकामना का प्रतीक है।