वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को किया ज़ब्त, दो लोग गिरफ्तार
वारिसलीगंज पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मटिया गांव निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र पवन कुमार एवं शाहपुर निवासी विनोद रविदास का पुत्र हेदल रविदास के रूप में की गई। बताया जाता है कि अवैध बालू का खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था।